लखीमपुर खीरी में मृत किसानों का अस्थि कलश लक्सर के दिनारपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में रखा गया है। यहां सैकड़ों किसानों ने अस्थि कलश को श्रद्धांजलि दी।
आज अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार पहुंचेगी, जहां वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन किया जाएगा।कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ियों के नीचे कुचलने से मृत्यु हो गई थी। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से मृतक किसानों की अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है।
यहां कई गांवों से गुजरते हुए दिनारपुर गांव स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंची थी। अस्थि कलश को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों किसानों की भीड़ गुरुद्वारा साहिब पहुंची। इस मौके पर रवि चौधरी, विजय शात्री, रिजवान अली, शादाब, संदीप कुमार, सुनील कुमार, रिजवान, मासूम अली, शुभम चौधरी, राजकुमार, अक्ष नामदेव, वासुदेव शर्मा, रमन कुमार, दीपक चौधरी, संदीप चौधरी, आलीशान, शादाब अली व अरुण चौधरी आदि मौजूद रहे।