Breaking News

पुतिन के बाद अब ज़ेलेंस्की ने भी ट्रंप से की बातचीत, जानें चर्चा के मुख्य बिंदु

रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब रूक जाएगा क्या, इस खबर का इंतजार सबको है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही कहा था कि वे युद्ध खत्म करवा देंगे और वे अपने वादे के मुताबिक रूस और यूक्रेन से बारी बारी से बातचीत कर रहे हैं। मंगलवार को जहां डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से फोन पर बात की तो वहीं उसके बाद बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमिर जेलेंस्की ने भी डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ज़ेलेंस्की से युद्ध विराम के संबंध में ‘रूस और यूक्रेन के अनुरोधों और ज़रूरतों के अनुसार’ बातचीत की।

 

ट्रंप ने बताया-क्या बात हुई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया, “अभी-अभी यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई है, जो लगभग एक घंटे तक चली। चर्चा का अधिकांश हिस्सा कल राष्ट्रपति पुतिन के साथ की गई कॉल पर आधारित था, जिसका उद्देश्य रूस और यूक्रेन दोनों को उनके अनुरोधों और आवश्यकताओं के संदर्भ में एक साथ लाना था। हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं, और मैं विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से चर्चा किए गए बिंदुओं का सटीक विवरण देने के लिए कहूंगा। वह वक्तव्य जल्द ही जारी किया जाएगा।”

इससे पहले व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ डैन स्कैविनो ने एक्स पर एक पोस्ट किया और फिर ज़ेलेंस्की के प्रवक्ता सर्जी न्यकीफ़ोरोव ने संवाददाताओं को बताया कि ओवल ऑफ़िस से यूक्रेन के राष्ट्रपति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत कर रहे हैं।

पुतिन से डोनाल्ड ट्रंप ने की थी बात

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को यूक्रेनी ऊर्जा सुविधाओं पर हमलों को अस्थायी रूप से रोकने पर सहमति व्यक्त की, लेकिन पूर्ण 30-दिवसीय युद्धविराम का समर्थन करने से इनकार कर दिया, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्थायी शांति समझौते की दिशा में एक कदम के रूप में प्रस्तावित किया था। हालांकि, सीमित युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, मास्को और कीव ने बुधवार को एक-दूसरे पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया, जिससे बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।

About reporter

Check Also

अवध विवि के एलएलबी परीक्षा में 13 नकलची पकड़े गए

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह) । डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) की एलएलबी त्रिवर्षीय व ...