Breaking News

कोरोना का इलाज कर रही नर्सों का हुआ बुरा हाल

दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत फैली है। सबसे खतरनाक चिकित्सा आपात स्थितियों में से एक इस प्रकोप की वजह से चीन में चिकित्सा कर्मचारियों और नर्सों को वास्तव में कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है। एक तरफ तेजी से बढ़ रही मौतों को कम करने का जबरदस्त काम का दबाव है, दूसरी तरफ उनके इलाज में लगे कर्मचारियों के संक्रमित होने का जोखिम भी है।

चीन की सरकारी मीडिया ने उन चिकित्साकर्मियों की मास्क उतारने के बाद की तस्वीरों को पोस्ट किया है, जो लंबी पारी में मरीजों की देखभाल में लगी हैं। उनके चेहरे पर लंबे समय तक मेडिकल मास्क पहने रहने की वजह से गहरे निशान बने हुए हैं। इन तस्वीरों को देखकर लोगों का दिल पसीज गया है। कोरोनावायरस रोगियों के इलाज के लिए चीन कई आपातकालीन सुविधाओं के साथ डॉक्टरों और नर्सों की ड्यूटी लगाई है।

चिकित्सा कर्मचारियों की देश की उच्च मांग है और देश के रक्षाकर्मी इस संकट की घड़ी में उनकी मदद करने के लिए आगे आ गए हैं।सार्स और इबोला वायरस के इलाज में अनुभव रखने वाले कई सैन्य डॉक्टरों और नर्सों को कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के काम में लगाया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...