Breaking News

नाका हिंडोला गुरुद्वारा में श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया भक्त शिरोमणि रविदास जी का जन्मोत्सव

लखनऊ। नानक देव जी नाका हिंडोला में भक्त शिरोमणि रविदास जी का जन्मोत्सव 24 फरवरी को बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया। प्रातः का विशेष दीवान 6:15 बजे आरम्भ हुआ जो 10:00 बजे तक चला। सुखमनी साहिब के पाठ के उपरान्त हजूरी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने अपनी मधुरवाणी में बेगमपुरा सहर को नाउ दूखु अंदोहु तिही ठाउ। माटी को पुतरा कैसे नचतु है, देखौ देखै दउरियो फिरत है।शबद कीर्तन गायन द्वारा समूह साध संगत को निहाल किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए भारती एयरटेल एवं आउटलुक ग्रुप कम्पनी में प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का अवसर

मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह ने शिरोमणि भक्त रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म बनारस में हुआ था। बनारस में ही उनका सारा जीवन व्यतीत हुआ। रविदास जी तथाकथित निम्न जाति के थे। निम्न जाति होने के बावजूद भी उन में ज्ञान की परम अवस्था का प्राप्त होना उनकी शख्सियत को विशेष बनाता है।

उनकी नजर में उच्च जाति के लोग और नीच जाति के लोग सब एक समान थे। वह अपना पुश्तैनी कर्म बड़े सम्मान के साथ करते थे। जूते बनाना उन्हें कतई बुरा नही लगता था। अपनी जाति को छुपाने का उन्होेंने कभी प्रयत्न नही किया।

रविदास जी ने परमपिता परमात्मा के कई बार दर्शन किये। इस बारे में रविदास जी ने अपनी बाणी में लिखा है कि जहां प्रभु रहता है वह नगरी गम से रहित है। किसी तरह का दुख व परेशानी वहाँ नही होती। प्रभु के घर में कोई किसी से नही डरता और न ही कोई किसी को डराता है।

इसी प्रकार हर मनुष्य को ऊँच-नीच, जातिवाद, भेदभाव से हटकर भक्त रविदास जी के दिये उपदेशों पर चलकर अपना जीवन सफल बनाने का प्रयत्न करना चाहिये।

आपके ब्रेन को नुकसान पहुंचा रही हैं ये गड़बड़ आदतें, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ऐसी गलतियां?

भक्त रविदास जी के 40 शबद श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में दर्ज हैं, जिनके द्वारा मनुष्य के बचपन से लेकर जीवन के अन्तिम समय तक प्रकाश डाला गया है। जब समूह जगत श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को माथा टेकता है तो वह भक्त रविदास जी के समक्ष भी नतमस्तक होता है। कार्यक्रम का संचालन सरदार सतपाल सिंह ‘‘मीत’’ ने किया।

नाका हिंडोला गुरुद्वारा में श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया भक्त शिरोमणि रविदास जी का जन्मोत्सव

दीवान की समाप्ति के पश्चात् लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा ने आई साध संगत को शिरोमणि भक्त रविदास जी के जन्म दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू एवं कुलदीप सिंह सलूजा की देखरेख में दशमेश सेवा सोसाइटी के सदस्यों द्वारा गुरु का लंगर श्रधालुओं में वितरित किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

‘स्पंदना’ ने हासिल किया 501 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड मुनाफा, एनपीए भी घटा

लखनऊ। ‘स्पंदना स्फूर्ति’ फ़ाइनैंशियल लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 501 करोड़ रुपये का ...