Breaking News

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में इस कंपनी के सीईओ ने किया टॉप, तो वही मुकेश अंबानी को मिला ये स्थान

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 2021 के दौरान टॉप पर रहे टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) ने इस साल भी बेहतरीन शुरुआत की है.

मस्क ने 2022 में शेयर बाजार के पहले दिन अपनी आय में 33.8 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की है. इसकी सबसे बड़ी वजह मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर की कीमत बढ़ना है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दौलत 304 बिलियन डॉलर है. मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. पिछले साल एलन मस्क की कुल संपत्ति 340 बिलियन डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी.

मस्क की संपत्ति में इजाफा की वजह मुख्य रूप से टेस्ला के शेयर हैं. टेस्ला का शेयर सोमवार को 13.5% बढ़कर 1,199.78 डॉलर हो गया. मस्क के पास टेस्ला के सभी शेयरों का लगभग 18% हिस्सा है. कंपनी का शेयर 13.5 फीसदी की तेजी के साथ 1,199.78 डॉलर पर पहुंच गया.

मस्क की EV निर्माण कंपनी ने 2021 में दुनिया भर में अपनी डिलीवरी को दोगुना करके लगभग एक मिलियन यूनिट कर दिया है. कंपनी ने अकेले साल की आखिरी तिमाही में 3 लाख यूनिट्स की डिलीवरी की.

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...