Breaking News

किसानों को सीधे फायदा देने वाली देश की इस सबसे बड़ी स्कीम का करीब 13 लाख किसानो ने उठाया लाभ

किसानों (Farmers) को सीधे फायदा देने वाली देश की सबसे बड़ी स्कीम सीएम कृषि आशीर्वाद योजना (Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana) के पहले चरण में 13 लाख 60 हजार 380 किसानों ने लाभ उठा लिया है इन किसानों के बैंक एकाउंट में डीबीटी के माध्यम से 442 करोड़ रुपये की रकम भेजी गई है पहले चरण में करीब 15 लाख किसानों को पैसा दिया जाना था इस योजना के तहत खेती-किसानी के लिए चार-छह हजार नहीं बल्कि सारे 25 हजार रुपये सालाना मिल रहे हैं इसमें पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-kisan Samman Nidhi Scheme) का भी पैसा जोड़ दिया जाए तो यह 31 हजार हो जाती है जिसके पास सिर्फ एक एकड़ जमीन है उसे 11 हजार रुपये मिल रहे हैं

>> यह स्कीम झारखंड (Jharkhand) प्रदेश में 10 अगस्त को प्रारम्भ हुई थी अगर आपको इसका फायदा नहीं मिला है तो समझ लें कि इसका फायदा कौन लोग ले सकते हैं  कौन नहीं कैसे आवेदन किया जा सकता है  इसकी क्या शर्तें हैं

>> सीएम कृषि आशीर्वाद योजना के तहत सालाना 5 से 25 हजार रुपये तक का भुगतान किया जाएगा पीएम-किसान निधि के साथ सहायता 11 से 31 हजार हो जाएगी

>> प्रति एकड़ 5000 रुपये की दर से अधिकतम पांच एकड़ तक के लिए 25 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है

>>प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि स्कीम (PM-kisan Samman Nidhi Scheme) में 6 हजार रुपये की राशि पहले से ही मिल रही है

कौन  कैसे उठा सकता है इसका फायदा

>> यह स्कीम सिर्फ झारखंड के मूल निवासियों, छोटे और सीमांत किसानों के लिए ही है

>> दूसरे प्रदेश से यहां आकर जमीन खरीदने वालों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा
>> कृषि विभाग या कलेक्ट्रेड से फार्म लेकर उसमें खेत के कागजात लगाने होंगे
>> बताना होगा कि आवेदन करने वाला आदमी ही खेत का मालिक है
>> बैंक एकाउंट नंबर, राशन कार्ड  किसान कार्ड लगेगा
>> बैंक एकाउंट आधार से लिंक न होने की सूरत में किसान फायदा से वंचित हो जाएगा

किसे कितना मिलेगा लाभ?
एक एकड़ तक जमीन वाले किसान को सालाना 5 हजार रुपए मिलेंगे इसी प्रकार 2 एकड़ वाले को 10 हजार, 3 एकड़ पर 15 हजार, 4 एकड़ पर 20  5 एकड़ पर सालाना 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी यह रकम दो किस्तों में मिलेगी, जबकि पीएम किसान सम्मान निधि तीन किस्त में मिलती है

यहां हर महीने मात्र 4721 रुपये कमाते हैं किसान!
>> केंद्रीय कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में प्रति किसान औसत मासिक आय सिर्फ 4721 रुपए है, जो राष्ट्रीय औसत 6426 से बहुत ज्यादा कम है कृषि से जुड़े जानकारों का बोलना है कि इसीलिए प्रदेश सरकार यहां पर इतनी बड़ी सहायता दे रही है

कितने किसानों को मिलेगा फायदा!
कृषि विभाग के मुताबिक सीएम कृषि आशीर्वाद योजना से करीब 35 लाख किसानों को 3 हजार करोड़ रुपए की मदद मिलेगी प्रदेश सरकार की प्रयास है कि किसानों को खाद, बीज  कीटनाशक आदि के लिए किसी साहूकार  बैंक से लोन न लेना पड़े पिछले पांच वर्ष में कृषि विकास दर में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है वर्ष 2014 में यह -4.5 फीसदी थी जो 2019 में बढ़कर 14.5 फीसदी हो गई है

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...