Breaking News

Flipkart धमाका: फेस्टिव सीजन से पहले,देश के कोने-कोने में करेगा बड़े सामानों की डिलिवरी

ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि उसने बड़े एप्लायंसेस (फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन इत्यादि) के लिये डिलीवरी नेटवर्क का दायरा 80 फीसदी तक बढ़ा दिया है ताकि देश के लगभग सभी पिनकोड को कवर किया जा सके। कंपनी ने 29 सितंबर से शुरू होने वाले अपने बिक्री अभियान ‘बिग बिलियन डेज सेल’से पहले यह घोषणा की है।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय यादव ने रविवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने डिलीवरी दायरे में 80 प्रतिशत तक वृद्धि की है। वर्ष 2018 में कंपनी जहां 10,660 पिनकोड में पड़ने वाले पतों पर डिलीवरी दे सकती थी, वहीं अब 19,200 पिनकोड के तहत आने वाले पतों पर सामान की डिलीवरी कर सकती है।

उन्होंने कहा कि त्योहारी मांग का दौर आने वाला है। कंपनी नए क्षेत्रों में पहुंच बना रही है। उनकी कोशिश देश के सभी पिनकोड तक डिलीवरी पहुंचाने की है।

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...