Breaking News

‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री’ का शुभारम्भ की तारीख़ प्रधानमंत्री ने किया 03 जून को प्रस्तावित

  • मुख्य सचिव ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री के आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का किया स्थलीय निरीक्षण

  • मुख्य सचिव ने आयोजन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक भी की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Tuesday, May 24, 2022

लखनऊ। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री का शुभारम्भ आगामी 03 जून को मा0 प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-थ्री के आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का स्थलीय निरीक्षण किया।

‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री’ के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का निरीक्षण करते मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, सूचना

इससे पूर्व, मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों एवं उद्योगपतियों के आवागमन, बैठने की व्यवस्था, डायस प्लान, पत्र-प्रतिनिधियों के कवरेज, पार्किंग स्थल तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस ऐतिहासिक सेरेमनी में ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपति बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि इस ऐतिहासिक सेरेमनी में ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपति बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मंत्री, सांसद एवं विधायक भी इसमें शामिल होंगे। इसलिए कार्यक्रम की विशिष्टता और भव्यता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सेरेमनी में आने वाले अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये तथा परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये।

इस आयोजन में प्रदेश के मंत्री, सांसद एवं विधायक भी इसमें शामिल होंगे।

बैठक में एवं निरीक्षण के दौरान, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, पुलिस कमिश्नर डी0के0ठाकुर, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित आयोजन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

स्पेस एजुकेशन हब बनाने के प्रयास

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन पर अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्द्धन कार्यक्रम ‘आविष्कार‘ ...