Breaking News

बहू नहीं मानती है आपकी बात? ये तरीके अपनाकर मजबूत बनाएं अपना रिश्ता

आपने अक्सर टीवी सीरियलों में देखा होगा कि कैसे सास-बहू एक-दूसरे के खिलाफ साजिश में लगी रहती हैं, जबकि असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता है। हां ये भले ही होता है कि आपस में थोड़ी सी अनबन हो जाए, लेकिन कुछ तरीके अपनाकर उस अनबन को भी ठीक करा जा सकता है।

सीजेए की ऑनलाइन बैठक में हुई मीडिया कार्यशाला, संगठन व पत्रकारिता पर हुई चर्चा

बहू नहीं मानती है आपकी बात? ये तरीके अपनाकर मजबूत बनाएं अपना रिश्ता

दरअसल, सास-बहू का रिश्ता प्यार, समझदारी और आपसी सम्मान पर टिका होता है। अगर बहू आपकी बातें नहीं सुनती, तो जबरदस्ती या गुस्से से काम नहीं चलेगा। प्यार, धैर्य और सही तरीके से बात करके आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं।

अदालत तक पहुंच सकता है गौरव गोगोई की पत्नी से जुड़ा विवाद, हिमंत बोले- सरकार करेगी कानूनी कार्यवाही

जब आप बहू को अपनी बेटी की तरह मानेंगी, तो वह भी आपको अपनी मां की तरह सम्मान देगी। ऐसे में यहां हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपनी बहू के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं।

पहले समझने की कोशिश करें कि बहू क्यों बात नहीं मानती

आज की बहुएं आत्मनिर्भर और स्वतंत्र विचारों वाली होती हैं। वे परंपराओं को पूरी तरह नहीं छोड़ना चाहतीं, लेकिन उनमें बदलाव चाहती हैं। ऐसे में अगर आप सब चीजें अपने मुताबिक करना चाहेंगी तो रिश्ता खराब हो सकता है। ऐसे में पहले अपने रिश्ते को पहले मजबूत करें। अगर सास-बहू के बीच दोस्ताना रिश्ता नहीं है, तो बहू आपकी बातों को आदेश की तरह ले सकती है।

अगर सास हर छोटी-बड़ी बात में दखल देती है, तो बहू को यह बोझ लग सकता है और वह दूरी बना सकती है। इसलिए पहले अपने रिश्ते को सास-बहू से दोस्ती तक लेकर जाएं और फिर उसके बाद अपनी बात कहना शुरू करें।

ऐसे मनवाएं बात

हर व्यक्ति की सोच एक-दूसरे से अलग होती है। इसलिए अपनी नई बहू की परिस्थितियों को समझें और उसकी भावनाओं का सम्मान करें। जब आप उसकी भावनाओं को समझेंगी, तो वह भी आपकी बातें मानने लगेगी। कम से कम कोई बात उसपर थोपने से पहले एक बार उसके मन की बात को सुन लें, ताकि उसे भी अच्छा लगे। यदि आप उनकी बात सुनकर अपनी बात कहेंगी तो आपकी बहू भी आपकी बात अच्छे से सुनेगी।

दें स्वतंत्रता

अपनी बहू पर प्यार खूब लुटाएं, लेकिन इस प्यार के बदले आप उससे हमेशा हां की उम्मीद न करें। उसे उसके मन के काम करनी की स्वतंत्रता दें। यदि बहू कुछ कर रही है तो उसका उत्साह बढ़ाएं, न कि उसके कामों में कमी निकालें।

About News Desk (P)

Check Also

वजन घटाने से लेकर जोड़ों के दर्द तक मिलेगा आराम, इस तरह करें अजवाइन को डाइट में शामिल

  हर भारतीय किचन में अजवाइन जरुर होती है और इसके फायदे भी काफी होते ...