Breaking News

बिधूना: अंगूठा लगवाने के बाद भी नहीं दिया राशन, निर्धारित दर से अधिक लिया जा रहा पैसा, ऐरवाकटरा की ग्राम सभा चंदौली का मामला

बिधूना। विकास खंड ऐरवाकटरा की ग्राम पंचायत चंदौली के राशन डीलर द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद भी कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया गया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कार्ड धारक कोटा डीलर से पिछले माह का राशन मांग रहे है साथ ही न देने पर इस माह का अंगूठा लगाने से मना करते हुए शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

प्रांत अधिवेशन को सफल बनाने में जुटे एबीवीपी कार्यकर्ता, बैठक कर सौंपी जिम्मेदारी

वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। जिसमें कार्ड धारक लाभार्थी कोटा डीलर से पिछले माह का राशन मांगते दिख रहे हैं। कार्ड धारक कह रहे हैं कि हम अंगूठा लगा चुके तो राशन क्यों नहीं दोगे। आठ दिन पहले हम अंगूठा लगा चुके, अब फिर अंगूठा लगाओ, का मतलब रहो। हम अंगूठा नहीं लगायेंगे। पहले पिछले माह का राशन लेंगे, जिसके बाद अंगूठा लगाकर इस माह का राशन लेंगे। जिस पर राशन वितरण कर रहा युवक (डीलर का पुत्र) कहता है कि काहे का राशन, ले नहीं ले नहीं गये। इस जवाब से नाराज कार्ड धारक शिकायत करने की बात कहते हुए वहां से चले जाते हैं।

इसके बाद कार्ड धारक तुलाराम, शान्ती देवी, बाबूराम, आदेश, नीलम, विमला देवी, ब्रजेश सिंह, हरीराम, अनिल कुमार, बलराम सिंह, आमोद कुमार, राम प्रताप सिंह, सोनू, राजपाल, जयवीर सिंह, राजवीर, चन्द्रशेखर, किशन पाल, रमेश सिंह, आकाश सिंह, अवधेश, गीतम सिंह, दीप सिंह, सुभाष चन्द्र, मान सिंह व राम विलास आदि ने तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा कि वह ग्राम सभा चंदौली के रहने वाले हैं। उनके गांव के राशन डीलर मलखान सिंह निवासी कन्नपुर द्वारा पिछले माह उनके घरों पर जाकर अंगूठा लगवा लिया गया, किन्तु निःशुल्क वितरण हेतु आया राशन नहीं दिया गया।

बिधूना में मनाया जा रहा शौर्य सप्ताह, वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य विद्यालयों में आयोजित की जा रहीं प्रतियोगिताएं

कहा जब उन लोगों ने पिछले माह निःशुल्क वितरण हेतु आया राशन डीलर से का मांगा तो उन्होंने राशन न देने की बात कहते हुए भद्दी भद्दी गालियां दीं। यही नहीं दिसम्बर माह के राशन के लिये भी अंगूठा लगाने के साथ राशन कीमत के अतिरिक्त 20 रूपए प्रति यूनिट सुविधा शुल्क के रूप में मांगे। तभी राशन देने की बात कही गयी। कहा कि वह लोग डीलर की इस हरकत से बहुत परेशान हैं। उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने राशन डीलर की अनियमितताओं की जांच करवा कर कोटा निरस्त करवाने की मांग की।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...