Breaking News

सोने की कीमतों में दर्ज हुई गिरावट, जानिये नया गोल्ड रेट

सर्राफा मार्केट में  को भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में  को सोने के भाव मे 26 रुपये की गिरावट आई है. इस गिरावट से अब 10 ग्राम सोने का मूल्य 38,895 पर आ गया है. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, गुरुवार को सोना दिल्ली में 38,921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सिक्युरिटीज के अनुसार, भारतीय रुपये में गिरावट के चलते सोने की मूल्य में गिरावट सीमित रही है.

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के भाव में भी 26 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बोला कि रुपये के मूल्य में कमी आने से कीमतों में गिरावट सीमित रही है.उन्होंने बताया कि रुपये का हाजिर मूल्य शुक्रवार को एक डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था.

वहीं, चांदी की कीमतों में शुक्रवार को बढ़त देखने को मिली है. चांदी में शुक्रवार को 52 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. इस बढ़त से अब एक किलो चांदी का मूल्य 45,547 पर आ गया है. बताते चलें कि पिछले सत्र में चांदी 45,495 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. औद्योगिक इकाइयों व सिक्का कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से चांदी के भाव में यह तेजी देखने को मिली है.

वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोना शुक्रवार को न्यूयॉर्क में गिरावट के साथ 1,473 डॉलर प्रति औंस पर व चांदी भी गिरावट के साथ 16.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी.अमेरिकी राष्ट्रपति से सकारात्मक इशारा आने के बाद निवेशकों द्वारा यूएस-चाइना व्यापार बातचीत के ठीक दिशा में होने की उम्मीदों के चलते शुक्रवार को एशियन स्टॉक बाजार बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहा था.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...