Breaking News

सीओ शिकोहाबाद के दफ्तर में पुलिसकर्मियों के पैर छूने पर लगेगा जुर्माना

फ़िरोज़ाबाद जनपद के शिकोहाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी के दफ्तर में अगर कोई फरियादी किसी अधिकारी या पुलिसकर्मियों के पैर छुएगा तो उसे दो सौ रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ेगा. अपने काम के लिए पुलिस के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने की प्रथा पर लगाम लगाने की इस दफ्तर में कोशिश की गयी है.

इस बाबत कार्यालय की दीवार पर बॉल पेंटिंग भी करा दी गयी है.दरअसल में सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने कार्यालय की दीवार पर बॉल पेंटिंग करायी है.उसमें एक नोटिस लिखा हुआ है कि *क्षेत्राधिकारी कार्यालय में बाबूजी नाम का कोई भी व्यक्ति नही है. इस कार्यालय में कोई भी व्यक्ति पैर न छुए.

पैर छूने पर 200 रुपये का जुर्माना देना होगा-आज्ञा से क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद जनपद फ़िरोज़ाबाद इस संबंध में सीओ शिकोहाबाद का कहना हैं कि हम सभी सरकारी सेवक है और सरकार हमे वेतन देती है.कोई बुजुर्ग हम लोगों के पैर छुए यह हमारे संस्कारों के भी खिलाफ है. फरियादी को चाहिए कि वह सामान्य अभिवादन के साथ सामने बैठे और अपनी समस्या बताएं. पुलिस उस समस्या का हल करेगी।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा 

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...