फ़िरोज़ाबाद जनपद के शिकोहाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी के दफ्तर में अगर कोई फरियादी किसी अधिकारी या पुलिसकर्मियों के पैर छुएगा तो उसे दो सौ रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ेगा. अपने काम के लिए पुलिस के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने की प्रथा पर लगाम लगाने की इस दफ्तर में कोशिश की गयी है.
इस बाबत कार्यालय की दीवार पर बॉल पेंटिंग भी करा दी गयी है.दरअसल में सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने कार्यालय की दीवार पर बॉल पेंटिंग करायी है.उसमें एक नोटिस लिखा हुआ है कि *क्षेत्राधिकारी कार्यालय में बाबूजी नाम का कोई भी व्यक्ति नही है. इस कार्यालय में कोई भी व्यक्ति पैर न छुए.
पैर छूने पर 200 रुपये का जुर्माना देना होगा-आज्ञा से क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद जनपद फ़िरोज़ाबाद इस संबंध में सीओ शिकोहाबाद का कहना हैं कि हम सभी सरकारी सेवक है और सरकार हमे वेतन देती है.कोई बुजुर्ग हम लोगों के पैर छुए यह हमारे संस्कारों के भी खिलाफ है. फरियादी को चाहिए कि वह सामान्य अभिवादन के साथ सामने बैठे और अपनी समस्या बताएं. पुलिस उस समस्या का हल करेगी।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा