Breaking News

Graduation की degree मिलते ही खिल उठे छात्रों के चेहरे

  • गोमतीनगर स्थित विद्यालय परिसर में स्नातक दिवस 2021-2022 का आयोजन
  • मुख्य अतिथि ज़रीन विक्का ने छात्रों को नई कक्षा में प्रवेश की बधाईयाँ दीं
  • छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीता सभी का दिल
  • मुख्य अतिथि ने कहा- “स्कूल ने ऑनलाइन स्कूली शिक्षा को छात्रों के विकास में नहीं बनने दिया बाधा”

लखनऊ। श्री राम ग्लोबल स्कूल, गोमतीनगर में मंगलवार को स्नातक दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ से सम्पन्न हुआ। किंडरगार्डन के छात्रों को Graduation की degree से नवाज़ा गया। उनको नई कक्षा में प्रवेश की बधाईयाँ दी गईं।

उपाधि पाते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों का दिल जीत लिया।

किंडरगार्डन के छात्रों को Graduation की degree देकर उन्हें नई कक्षा में जाने की बधाईयाँ दी गईं

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में ज़रीन विक्का मौजूद थीं। उन्होंने Graduation की degree पाने वाले छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2021-22 हम सभी के लिए एक असामान्य वर्ष रहा है। महामारी ने हमें अपने जीने के तरीकों को बदलने और कामकाज के नए तरीके सीखने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि अकादमिक रूप से यह छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामने एक चुनौती थी लेकिन हमने श्रीराम ग्लोबल स्कूल में ऑनलाइन स्कूली शिक्षा को अपने छात्रों के समग्र विकास में कभी बाधा नहीं बनने दिया।”

इससे पहले विद्यालय परिसर में आयोजित स्नातक दिवस 2021-2022 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज़रीन विक्का, श्रीराम ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा सोनी, डॉयरेक्टर ऑफ ऑपरेशन पलक सिंह और मुख्य शैक्षिक सलाहकार पूजा प्रसाद ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्मृति मिश्रा ने किया। गणेश वन्दना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...