Breaking News

Airtel के प्रीपेड ग्राहकों के लिए है अच्छी खबर, इस प्लान के जरिये मिलेगा 4 लाख तक का जीवन बीमा

टेलीकॉम कंपनी Airtel प्रीपेड ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लाया है जल्द ही कंपनी उन्हें प्रीपेड पैक के साथ 4 लाख तक का जीवन इंश्योरेंस कवर देगी एयरटेल ने Bharti AXA Life Insurance के साथ पार्टनरशिप की है कंपनी अपने प्रीपेड बंडल के साथ 4 लाख तक का बिल्ट-इन इंश्योरेंस देने का ऐलान किया है यह जीवन कवर टर्म इंश्योरेंस जैसा होगा, जिसमें डेथ के बाद नॉमिनी को पैसे मिलेंगे टर्म इंश्योरेंस प्लान में मैच्योरिटी वैल्यू नहीं होती है यह जीवन कवरेज प्रीपेड प्लान का कॉम्पलीमेंट्री फीचर होगा  इसके लिए अलग से प्रीमियम नहीं भरना पड़ेगा

एयरटेल का यह प्रीपेड-बंडल 599 रुपये की मूल्य का है, इसमें ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा मिलेगा साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, हर दिन 100 SMS  Bharti AXA Life Insurance की ओर से 4 लाख का जीवन इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा

इस रिचार्ज की वैधता 84 दिनों तक होगी  हर रिचार्ज के साथ इंश्योरेंस कवर तीन महीनों तक ऑटोमेटिकली कंटिन्यू रहेगा

ऐसे उठाएं फायदा 

>>इंश्योरेंस लेने के लिए आपको पहले SMS, Airtel Thanks App या फिर एयरेटल रिटेलर से इंश्योरेंस वाला प्रीपेड बंडल रिचार्ज कराना होगा

>>नंबर रिचार्ज कराने के बाद आपको पॉलिसी एक्टिवेशन का मैसेज आएगा

>>अब आप अपने एयरटेल नंबर के साथ जो भी नाम आपने रजिस्टर कराया है, उसके साथ आपकी जीवन इंश्योरेंस पॉलिसी जेनरेट हो जाएगी

>>इसके बाद आप ऐयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर या फिर किसी एयरेटल रिटेलर के पास जाकर अपनी बाकी की डिटेल्स भर सकते हैं

>>यूज़र्स की ओर से रिक्वेस्ट करने पर इंश्योरेंस की एक हार्डकॉपी उसके डोरस्टेप पर डिलीवर कर दी जाएगी

यह जीवन इंश्योरेंस कवर 18-54 वर्ष के बीच के कस्टमर्स के लिए होगा  इसके लिए किसी तरह के मेडिकल एग्जामिनेशन  या पेपरवर्क की आवश्यकता नहीं होगी सारे कार्य डिजिटली होंगे  इंश्योरेंस का सर्टिफिकेट डिजिटली डिलीवर किया जाएगा

इन लोगों को चुन सकते हैं नॉमिनी
इस प्लान के लिए यूज़र को अपना नॉमिनी बनाना होगा डेथ होने के बाद इंश्योरेंस के पैसे नॉमिनी को मिलेंगे नॉमिनी में आप अपने पति, पत्नी, बेटा, बेटी, भाई, बहन, माता,पिता, ससुर, सास, दादा, दादी, पोता, भतीजा या भतीजी को चुन सकते है एयरटेल का यह प्लान वैसे तमिलानाडु  पॉन्डिचेरी में अवेलेबल है अगले कुछ महीनों में इसे देश के दूसरे हिस्सों में भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...