बीनागंज । मध्य प्रदेश शासन की किसानो के हित में महत्वपूर्ण पहल Chief Minister मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ ग्राम पंचायत मुरेला में जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना चौहान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ प्रतिनिधि बल्लू चौहान कालापाहड़, अनुविभागीय अधिकारी जेपी गुप्ता ,मुख्यकार्यपालन अधिकारी राजीव लघाटे ,बरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डीएस कुशवाह , ग्राम पंचायत के सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Chief Minister के नाम से ये योजना
ग्राम पंचायत मुरैला के साथ ग्राम पंचायत विरयाई तेलीगांव एवं वरखेडाखुर्द में भी मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया गया ,विरयाई में जनपद अध्यक्ष आधार बाई विजौरी के द्वारा तथा तेलीगांव और वरखेडाखुर्द में ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम मे संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि ,पीसीओ, सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/01/Screenshot_20180129-234602-213x300.jpg)