Breaking News

कोरोना से मरे अभिभावकों के बच्चों की पूरी फीस माफ करेगा शिया पीजी कॉलेज

लखनऊ। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण संक्रमित होकर मृतकों के आश्रितों को शिया पीजी कालेज, लखनऊ पूर्ण रूप से शुल्क माफी करेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए शिया पीजी कालेज, लखनऊ को संचालित करने वाली सर्वोच्च संस्था मजलिस-ए-उलेमा शिया कालेज के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि कोरोना महामारी में बहुत बड़ी आबादी को प्रभावित किया है। इस महामारी के कारण तमाम लोग असमय ही मौत के शिकार हो गए।

ऐसे समय में इन मृतकों के आश्रितों को उचित शिक्षा मिल सके, यह आवश्यक है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए शिया पीजी कालेज सत्र 2021-22 में उन सभी छात्र/छात्राओं की फीस माफ करेगा जिनके पिता या माता की कोरोना महामारी के चलते मृत्यु हो गई है। इस फीस माफी के लिए कालेज के स्तर पर एक पाँच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो फीस माफी सम्बन्धी औपचारिकताओं को पूर्ण करायेगी।

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि शिया पीजी कालेज, लखनऊ हमेशा से देशप्रेम और समाज कल्याण की भावना से प्रेरित रहा है और हमेशा कोशिश की है कि समाज में होने वाली हर परेशानी के समय शिया सहित सभी समुदाय के लोगों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े हों।

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...