Breaking News

₹30 के इस पावर शेयर को खरीदने की लूट, लगातार निवेशकों को कर रहा मालामाल, अब 3 फरवरी को अहम बैठक

अनिल अंबानी (Anil ambani) की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। वहीं, इन कंपनियों के शेयरों ने भी निवेशकों को कंगाल किया है। अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयर पेनी स्टॉक (Penny stock) की कैटेगरी में आ गए हैं। ऐसा ही एक शेयर रिलायंस पावर का भी है। रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 35 रुपये से भी कम है। हालांकि, आखिरी कारोबारी दिन इस शेयर की जबरदस्त डिमांड थी।

शेयर का हाल
बीते गुरुवार को रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 30.22 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 2.06% की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीते 8 जनवरी को शेयर की कीमत 33.10 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। 28 मार्च 2023 को इस शेयर की कीमत 9.05 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि रिलायंस पावर ने इस साल अब तक 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। छह महीने में इस शेयर ने 82% और पिछले एक साल में 140% का रिटर्न दिया है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न
रिलायंस पावर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर 2023 तक प्रमोटर की 24.49 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 75.51 फीसदी की थी। प्रमोटर में अनिल अंबानी के पास कंपनी के 4,65,792 शेयर हैं। वहीं, पत्नी टीना अंबानी के पास 4,12,708 शेयर हैं। अनिल अंबानी के दोनों बेटों के पास 4,17,500 के करीब शेयर हैं। इंडिविजुअल्स के अलावा प्रमोटर में रिलायंस इंफ्रा भी शामिल है। रिलायंस इंफ्रा के पास कंपनी के 93,01,04,490 शेयर हैं।

3 फरवरी को है बैठक
बीते 27 जनवरी को रिलायंस पावर लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 3 फरवरी 2024 को होने वाली है। इस बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजों को घोषणा होगी। सितंबर तिमाही में अधिक राजस्व के कारण रिलायंस पावर का घाटा कम होकर ₹237.76 करोड़ हो गया। तिमाही के दौरान इसकी कुल आय बढ़कर ₹2130 करोड़ हो गई।

कंपनी के बारे में
रिलायंस पावर अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर भारत में बिजली उत्पादन में लगी हुई है। इसकी बिजली परियोजनाओं का पोर्टफोलियो कोयला, गैस, पनबिजली, पवन और सौर ऊर्जा पर आधारित है। कंपनी की परिचालन बिजली उत्पादन क्षमता 416 गीगावॉट है। कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी।

About News Desk (P)

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...