Breaking News

महापौर ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित, दिये व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण

लखनऊ। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दृष्टिगत सफाई मित्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लखनऊ नगर निगम अंतर्गत पी.एस.आई. इंडिया के प्रयोजन में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महापौर संयुक्ता भाटिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार के साथ ही अन्य अधिकाई व कर्मचारी गण एवं पी.एस.आई. इंडिया की टीम मौजूद रही।

लोकहित से जुड़ें विद्यार्थी- राज्यपाल

महापौर ने बताया कि सर्वेक्षण अभियान में लखनऊ को प्रथम स्थान पर लाने के लिए निर्धारित मानकों के आधार पर समस्त तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी हैं। जिसके तहत लगातार नियमित रूप से नगर की साफ साफ कराने के साथ ही लोगों को जगरुक्त भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले स्वच्छता दूतों के प्रोत्साहन के लिए यह समारोह का आयोजन किया गया, जिससे कि समस्त सफाई कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने हेतु प्रोत्साहित हो सके।

राजा झण्डी की प्रतिमा पर छतरी निर्माण कार्य का महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया शिलान्यास

आज प्रत्येक ज़ोन से उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 35 सफाई कर्मचारियों को “व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण” (personal protection equipment) प्रदान कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें ग्लव्स, बूट, फ्लोरेसेंट जैकेट व मास्क इत्यादि वस्तुएं शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त समस्त सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

पोस्टमार्टम में नहीं खोला जाएगा सिर, स्कैनर से होगा काम, इसी तकनीक से हुआ राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

लखनऊ: केजीएमयू में ऐसी तैयारी चल रही है कि मॉर्च्यूरी में हर शव का सिर ...