MG Motor इंडिया में अपनी नयी इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने से पहले ही इस हफ्ते की आरंभ में अपनी भारतीय वेबसाइट पर आ गई है| यह कंपनी देश में अपनी इस नयी इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले महीने शामिल करने जा रही है. MG ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी 5 दिसंबर 2019 को लांच कर सकती है. भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai Kona से किया जा रहा है. भारतीय मार्केट में इस नयी इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2020 को पहले तीन महीने में लॉन्च किया जा सकता है.
भारतीय मार्केट के लिए MG ZS EV की जानकारी शेयर नहीं की गई हैं. फिलहाल, यह माना जा रहा है यूरोपियन मोटर व बैकटी पैक इसमें दिया जा सकता हैं. यूके में इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में सिंक्रोनस मोटर दी गई है जो 141 bhp की क्षमता व 353 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह मॉडल 44.5 kWh बैटरी पैक के साथ आ सकती है जो सिंगल चार्ज पर 300 km तक की रेंज का दावा करती है. इसमें दी गई लीथियम आयन यूनिट 80 फीसद तक चार्ज होने में 40 मिनट का वक्त ले लेती है, यदि इसे 50 kW के DC चार्जर से चार्ज करें तो व 7 kW के चार्जर से इसे चार्ज होने में 7 घंटे लग सकते हैं.
फ्रंट डिजाइन की बात की जाये तो MG ZS EV बेहतर व एक सभ्य अनुपात के साथ आती है. इसमें ग्रिल पर स्पोर्टी बोल्ड डायमंड फिनिश व एक कर्व्ड रूफलाइन दी गई है. इसके अतिरिक्त इस एसयूवी में क्रोसओवर जैसा लुक मिल सकता है. भारतीय मार्केट में इसे कई विशेषता के साथ पेश किया जाएगा. मतलब इसके फीचर-लोडेड वेरिएंट्स में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय व्हील्स व ओवर-द-एयर (OTA) सिस्टम दे सकते है.
इसके अतिरिक्त MG Motor इंडिया देश में पहली 50 kW का DC फास्ट-चार्जिंग स्टेशन्स भी लगा सकती है| जिनके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के बाद उन्हें चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मिल सके. कार निर्माता कंपनी ने चार्जिंग नेटवर्क सेटअप के लिए Fortum India से टाई-अप किया है व यह अपना पहला सेट-अप अपने शोरूम जैसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हेदराबाद, बेंगलुरू व अहमदाबाद में ही करेगी.