Breaking News

विधायक ने रखी नाला निर्माण की नींव

लालगंज/रायबरेली। सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने सेमरपहा गांव मे मुख्य सडक के किनारे नाला निर्माण की नींव रखकर गांव के लोगों को जल भराव से निजात दिलाने के बाबत सराहनीय कार्य किया है।रविवार दोपहर दो बजे हवन पूजन के साथ विधायक ने स्वयं नाला निर्माण के बाबत पहली ईंट रखकर विधिवत कार्य शुरू होने के बाबत शुभारम्भ कर दिया।भूमि पूजन के बाद समारोह मे बोलते हुये विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार गांव व नगरीय दोनों क्षेत्रों का विकास कर जन सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य जोर शोर से कर रही है।

किसान सम्मान निधि योजना,उज्जवला गैस योजना,स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सैकडों विकास परक योजना सरकार के द्वारा संचालित है।जनता को उनका लाभ उठाना चाहिये।

इसके पूर्व सेमरपहा गांव के प्रधान मनोज सिंह, बबलू बाजपेयी, ज्योतिरेन्द्र मिश्रा, चन्द्रेश अवस्थी आदि लोगों ने भारी भरकम माला पहनाकर विधायक का खैर मकदम किया।गौरतलब है कि उक्त नाला निर्माण पीडब्ल्यूडी से कराया जा रहा है। विधायक के प्रयास से बाई पास से गोविन्दपुर वलौली तक सडक का निगमीकरण व नाला निर्माण का पैसा स्वीकृत हुआ था।

इसके अलावा भी विधायक के द्वारा सेमरपहा गांव मे गणेसन मन्दिर का जीर्णाेधार कराया गया है। बारात घर बनवाया गया है। विधानसभा क्षेत्र में व्यवसायिक शिक्षा के लिये दो आईटीआई कालेज बन रहे है।इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सिवप्रकास पाण्डेय, सरेनी मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, लालगंज मंडल अध्यक्ष आसुतोष शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...