डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सातवें दीपोत्सव को भव्यता प्रदान करने 3-डी इंपैक्ट आधारित राम मंदिर मॉडल का निर्माण कर 108000 दीए प्रज्वलित करेगा। इसके लिए राम की पैड़ी के घाट नम्बर 10 पर प्रभु श्रीराम मन्दिर के मॉडल को दीए से उकेरा जायेगा। जिसका शुभारंभ जिला अधिकारी नीतीश कुमार के द्वारा किया गया
सांस्कृतिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक कथानक पर आधारित इस भव्य मंदिर मॉडल मे प्रभु श्रीराम को विजयी मुद्रा में प्रवेश करते हुए दर्शाया जायेगा। यह निश्चित ही विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ते हुए जनसामान्य को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए फाइन आर्ट्स विभाग के 150 छात्राओं ने भव्य मंदिर मॉडल को उकेरा। इसमें दीए सजाने के बाद दीपोत्सव के दिन प्रज्ज्वलित किया जायेगा। संयोजिका डॉ0 सरिता द्विवेदी की देखरेख में विभागीय शिक्षकों के द्वारा राम की पैड़ी के घाट 10 को गेरुआ रंग में मंदिर मॉडल से संबंधित 60 ब्लॉकों के रेखांकन का कार्य पूर्ण किया।