Breaking News

40 वर्ष पुरानी मस्जिद को गिराने के लिए मुस्लिम समुदाय ने दी सहमती, अब शुरू होगा पूल निर्माण का काम

झेलम नदी (Jhelum River) पर लंबे समय से पुल के कार्य को पूरा करने के लिए मुस्लिम समुदाय (Muslim community) एक 40 वर्ष पुरानी मस्जिद (Mosque) को गिराने के लिए सहमत हो गया है वर्ष 2002 से ये प्रोजेक्ट लटका था अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मस्जिद, कुछ आवासीय  कमर्शियल प्रोपर्टी के चलते कई दिक्कतें आ रही थी

मस्जिद गिराने का कार्य शुरू
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक कमरवारी के रामपुरा क्षेत्र में श्रीनगर जिला विकास आयुक्त शाहिद इकबाल चौधरी  मस्जिद अबू तुराब की प्रबंध समिति के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ इसके 24 घंटे बाद शनिवार को मस्जिद गिराने का कार्य प्रारम्भ हुआ

ऐसे बनी सहमति

अधिकारियों ने बताया कि जिला विकास आयुक्त ने प्रमुख धरती अधिग्रहण मामले के निवारण के लिए मस्जिद प्रबंधन के साथ कई बैठकें कीं उन्होंने बताया कि सरकार  मस्जिद प्रबंधन के बीच समझौता हुआ है, जिसमें जिला प्रशासन की ओर से मस्जिद के पुनर्निर्माण की पूरी लागत वहन करने  12 महीने के भीतर इसे पूरा किए जाने का प्रस्ताव शामिल हैं

अधिकारियों ने बताया कि 10 करोड़ रुपये की लागत वाली यह पुल परियोजना 2002 में प्रारम्भ हुई थी लेकिन अधिग्रहण  अड़चनों को दूर करने समेत कई मुद्दों के कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका था

पहले भी बनी है ऐसी सहमतियह दूसरा उदाहरण है जब उपायुक्त के प्रयासों से जरूरी परियोजनाओं पर रुके हुए कार्य को फिर से प्रारम्भ करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है इस महीने की आरंभ में उन्होंने श्रीनगर को बारामूला से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए जैनाकोट में ऐतिहासिक दमदमा साहिब गुरुद्वारे के प्रबंधन से पास वार्ता की थी

About News Room lko

Check Also

टीएमयू में टीबी मुक्त भारत कैंपेन का सघन प्रशिक्षण

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम-एनटीईपी के ...