Breaking News

इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस की शुरू हुई तलाश, एक हफ्ते पहले संजय यादव ने ली थी शपथ

इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस के लिए नामों की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि मौजूदा चीफ जस्टिस संजय यादव को शपथ लिए हुए अभी सिर्फ हफ्ते भर का ही वक़्त बीता है, लेकिन इसके बावजूद पांच दिनों बाद अगले चीफ जस्टिस का कार्यकाल शुरू हो जाएगा. दरअसल, मौजूदा चीफ जस्टिस संजय यादव का कार्यकाल सिर्फ तेरह दिनों का ही था.

चीफ जस्टिस संजय यादव की अगर बात करें तो उनका जन्म 26 जून 1959 को हुआ था, जबकि 25 अगस्त 1986 को वे अधिवक्ता के रुप में पंजीकृत हुए थे. उन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल, रेवेन्यू व संवैधानिक मामलों में वकालत की. वे मध्य प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल के पद पर भी रहे.

जिसके बाद दो मार्च 2007 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एडीशनल जज नियुक्त हुए. 15 जनवरी 2010 को वे स्थायी जज बने. इस दौरान दो बार मध्य प्रदेश के कार्यवाहक चीफ जस्टिस भी रहे. आठ जनवरी 2021 को वे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से तबादले के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट आये थे.

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...