Breaking News

गोगा जाहरवीर बाबा की नवीं शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, सैकड़ों भक्त हुए शामिल जमकर लगाए बाबा के जयकारे

बिधूना/औरैया। कस्बा के गुरु गोरखनाथ गोगा जाहरवीर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जाहरवीर बाबा की नवीं शोभायात्रा निकाली गयी। पुराना बिधूना स्थित जाहरवीर मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा रठगांव स्थित जाहरवीर मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। जहां पर भंडारे का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में कई मनमोहक झांकियां भी शामिल की गयीं।

कस्बा के मोहल्ला कछपुरा पुराना बिधूना में स्थित गुरू गोरखनाथ जाहरवीर गोगा मंदिर के महंत विष्णु अग्रवाल (गुरूजी) की अगुवाई में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मंगलवार को जाहरवीर बाबा की नवीं शोभा यात्रा निकाली गयी।

शोभायात्रा में गणेश भगवान, बाबा गोरखनाथ, जाहरवीर बाबा, भगवान शंकर, दुर्गा माता, काली माता आदि की झांकियां भी शामिल रहीं। भक्त हाथों में ध्वज लेकर चल रहे थे। इस दौरान भक्तों ने नगर, क्षेत्र व राष्ट्र के विकास एवं जनकल्याण की कामना की।

इन मार्गों से निकली शोभायात्रा – मगंलवार को दिन में करीब 2 बजे शुरू हुई शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो चंदरपुर तिराहा, दिबियापुर रोड़ तिराहा, लोहामंडी, दुर्गा मंदिर तिराहा, फीडर रोड़ होती हुई भगत सिंह चौराहे पर पहुंची। जहां से किशनी रोड़ पर पावर हाउस, तहसील कार्यालय के समाने से होती हुई रठगांव में स्थित गुरू गोरखनाथ गोगा जाहरवीर मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई।

यात्रा के समापन के बाद भंडारे में भक्तगण एवं ग्रामीण ने प्रसाद छका। रात्रि में गोरखनाथ गोगा जाहरवीर मंदिर रठगांव पर ज्योति जागरण का आयोजन और भजनों की प्रस्तुति की जायेगी।

👉  फर्रुखाबाद में आम के बाग में पेड़ से लटके मिले दो सहेलियों के शव, जन्माष्टमी पर मंदिर गई थीं दोनों

ये प्रमुख लोग शामिल हुए –विधायक रेखा वर्मा, मंदिर के ट्रस्टी चुनमुन गुप्ता, दीपक गुप्ता, नीरज गुप्ता, शिव नारायन अग्रवाल, माला गुप्ता, अतुल गुप्ता, रामपाल यादव, पकंज, लालजी गुप्ता, टीपी सिंह सेंगर, राधे चौहान आदि सैकड़ों भक्तगण शामिल हुए।

शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान की अगुआई में पुलिस टीम लगातार सक्रिय दिखी। कोतवाली प्रभारी महेन्द्र सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह सहित सर्किल पुलिस पूरे रास्ते यात्रा के साथ-साथ चलती रही। जिससे बाबा जाहरवीर जी की शोभायात्रा शन्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

नया जिला बनने की अटकलों को लगा विराम, शासन ने कहा – ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

लखनऊ:  यूपी में नया जिला बनने की अटकलों को विराम लग गया है। शासन ने ...