भारत में सेल के लिए OnePlus 7T Pro McLaren Edition को उपलब्ध कराया जाने वाला है। आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इसे खरीदा जा सकेगा। OnePlus 7T Pro के इस स्पेशल एडिशन को ब्रिटिश कारमेकर McLaren के साथ साझेदारी में पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन की सेल की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से दी है। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
कंपनी ने इस फोन की मूल्य 58,999 रुपये तय की है। इसे दोपहर 12 बजे से Amazon से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि इस फोन को 7T minutes के लिए सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यूजर्स इस फोन को no-cost EMI पर खरीद सकते हैं। साथ एक्सिस बैंक व सिटीबैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस फोन की ओपन सेल 5 नवंबर से Amazon व कंपनी की आधिकारिक औनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर आयोजित होने वाली है।
अगर बात करें OnePlus 7T Pro McLaren Edition के विशेषता की तो यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित OxygenOS 10.0.1 पर कार्य करता है। इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440 x 3120 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इस पर 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैग 855 प्लस प्रोसेसर व 12 जीबी की रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को क्षमता देने के लिए 4085 एमएएच की बैटरी दी गई है जो रैप चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.6 है. वहीं, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। यह 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। वहीं, तीसरा 16 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है।