Breaking News

अयोध्या में जारी विकास कार्यों पर 25 जून को पीएम मोदी करेंगे एक बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को अयोध्या में जारी विकास कार्यों पर बड़ी बैठक करेंगे. इस बैठक में पीएम मोदी अयोध्या के नए मास्टर प्लान पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.

अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) ने शहर के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाएं तैयार की हैं। इसे अयोध्या में रहने वाले 5 हजार लोगों ने मिलकर तैयार किया है।

विकास के लिए अलग-अलग देशों और राज्यों से आए 500 टूरिस्ट के सुझाव भी लिए गए हैं। बताया जाता है कि बैठक में प्रधानमंत्री एक-एक योजना की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानेंगे।

PMO ने सभी विभागीय अफसरों को इसके लिए तैयार रहने के लिए कहा है।अयोध्या में विकास कार्यों के लिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी ADA की तरफ से 20 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाएं तैयार की गई हैं.

अधिकारियों के साथ बैठक में पीएम मोदी हर एक योजना की प्रगति रिपोर्ट पर सवाल जवाब करेंगे.इस बैठक में अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

About News Room lko

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...