बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 50 वर्ष के हो गए। राजीव हरी ओम भाटिया उर्फ अक्षय कुमार का जन्म नौ सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। अक्षय ने वर्ष 1991 में फिल्म ‘सौगन्ध’ से अपने फिल्मी कॅरियर का आगाज किया था लेकिन उन्हें पहचान 1992 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ से मिली। ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘मोहरा’, ‘अजनबी’, ‘हेरा फेरी’, ‘धड़कन’, ‘वक्त’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘ हे बेबी’, ‘भूल भुलैया’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘ओ माई गॉड’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘रुस्तम’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ उनके करियर की तमाम हिट फिल्में हैं।
Tags 'Ajnabee' 'Bhool Bhulaiyaa' 'Dhadkan' 'Hare Pheri' 'Jolly LLB' 'Mohra' 'Namaste London' 'O Baby' 'O My God' 'Rustom' actor Akshay Kumar Airlift Akshay Kumar bollywood New delhi Om Bhatia Time
Check Also
जेन मलिक ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया लियाम पायने को ट्रिब्यूट, भावुक हुए ‘वन डायरेक्शन’ के प्रशंसक
गायक जेन मलिक (Zane malik) अपने ‘स्टेयरवे टू द स्काई’ टूर पर हैं। इसी बीच ...