Breaking News

दूर करेंगे वृद्धजनों का दर्द

लखनऊ। प्रेस क्लब लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दुर्व्यवहार जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत गाइड समाज कल्याण संस्थान द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में समर्पित गाइड वरिष्ठ नागरिक सहायता प्रकोष्ठ एवं गोल्डन एज हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर 1800-180-0060 की सेवायों के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। इसमें संस्था की तरफ डॉ इन्दु सुभाष (संस्थापिका) , डॉ ममता श्रीवास्तव (चेयरपर्सन सिटी लॉ कॉलेज), डॉ ए पी शुक्ला (सहायक प्रबंधक गायत्री परिवार ट्रस्ट), डॉ पूनम आंनद (वरिष्ठ कार्यकर्ता), श्री प्रतीक श्रीवास्तव (कानपुर प्रभारी) ने संबोधित किया । डॉ इन्दु सुभाष ने बताया कि उक्त सेवा का लोकार्पण गत 15 जून को मध्यप्रदेश वरिष्ठ नागरिक आयोग के अध्यक्ष वी जी धर्माधिकारी ,न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ ,न्यायमूर्ति सुधीर चंद्र वर्मा, श्यामपाल सिंह (अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक महासमिति यूपी) के करकमलों द्वारा हुआ। डॉ ममता श्रीवास्तव ने वरिष्ठजनों को निःशुल्क कानूनी सहायता इकाई , डॉ एपी शुक्ला ने गायत्री परिवार प्रांगण में आध्यात्मिक काउंसलिंग सुविधा के विषय मे बताया । टोलफ्री न. के कानपुर प्रभारी प्रतीक ने इसके प्रचार एवम प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया । डॉ पूनम ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के बाद वरिष्ठ जनो के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए गांधी प्रतिमा तक मार्च का आह्वाहन किया।

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल प्रदेश में ठंड से पहली मौत, आईजीएमसी शिमला के शवगृह में रखा है शव; नहीं हो पाई पहचान

शिमला के मशोबरा में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की ...