Breaking News

दफ्रिका-इंग्लेंड: मैच से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव निकला खिलाड़ी, आनन-फानन में टला पहला वन-डे

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वन-डे को स्थगित कर दिया गया है. क्रिकबज के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी वजह से इस तरह का फैसला लिया गया है.

दरअसल, दोनों टीमों के बीच पहला वन-डे आज (शुक्रवार को) ही केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाना था. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण इस तरह का फैसला लिया गया है. वन-डे मैच से ठीक एक दिन पहले उस खिलाड़ी को कोरोना से संक्रमित पाया गया.

दोनों टीमों के मैच अधिकारियों ने सभी लोगों की सुरक्षा और भलाई के हितों में इस फैसले पर सहमति व्यक्त की. बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच स्थगित वन-डे रविवार को होगा. मतलब दो वन-डे लगातार होंगे. मतलब दो वन-डे लगातार होंगे. मालूम हो कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने 3-0 से टी-20 सीरीज जीती थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...