Breaking News

आपके शरीर को शक्ति प्रदान करेगा चना जोर गरम, देखे इसकी रेसिपी

चना जोर गरम बनाने के लिए सामग्री: 
काले चने – 200 ग्राम
भुना जीरा – 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला पाउडर – ½ छोटी चम्मच
अमचूर – 3 छोटी चम्मच
ऑयल – तलने के लिए

काला नमक – स्वादानुसार
नमक – स्वादानुसार

चना जोर गरम की रेसिपी:
1.चना जोर गर्म बनाने के लिए सबसे पहले चने को अच्छी तरह साफ पानी में धो लें  उसके बाद इसे 6 से 8 घंटे के लिए पानी में भिगो दें इसके बाद चने से पानी निकालकर चनों को कूकर में डालकर एक कप पानी डालें  एक सीटी आने तक पकाएं इसके बाद आंच बंद कर दें थोड़ी देर बाद कूकर को खोलकर चने निकाल लें  बाकी पानी को फेंक दें चने को फिर से साफ पानी से धोकर एक कटोरे में निकाल लीजिए

इसे भी

2.अब चॉपिंग बोर्ड पर चने को एक एक कर रखकर किसी वस्तु से दबाते जाएं ताकि ये छपते हो जाएं लेकिन ध्यान रहे कि इतनी तेज न दबाएं कि ये टूट जाएं इसके साथ ही इन चनों को एक बड़ी थाली में क्रम से थोड़ी थोड़ी दूरी पर लागाते जाएं इसके बाद चनों की इस थाली को सारे 1 दिन के लिए धूप में रख दें

3.जब चने अच्छे से सूख जाएं तो एक कढ़ाई में ऑयल अच्छे से गर्म करें  एक बड़ी स्टील की छलनी लेकर इसमें सूखे हुए चने डालकर तल लें थोड़ी देर बाद कढ़ाई से एक चने को निकालकर चेक करिए कि यह अच्छे से पका है कि नहीं अगर चना अच्छे से सिंक चुका है तो इसे एक पेपर लगी पलते पर निकाल लें इससे कागज़ अलावा ऑयल सोख लेगा

इसे भी

चने के लिए तैयार करें मसाला:
नमक, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर  अमचूर पाउडर एक साथ लेकर मिक्सी में चला लें अब इस मसाले को चने की इस नमकीन पर अच्छे से छिड़क दें लीजिए तैयार है आपका चना जोर गरम आप इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में भर कर भी रख सकती हैं इस रेसिपी की ख़ास बात यह है कि इसमें बेहद कम ऑयल लगेगा

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...