Breaking News

सीएचसी में मना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस, 74 गर्भवती माताओं की जांच के साथ दवा वितरित की गयी

बिधूना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरीन, एचआईवी, सिफलिस बजन, बीपी आदि की निशुल्क जाचें की गयीं। इसके अलावा टिटनेस का टीका एवं आयरन, कैल्शियम व अन्य आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में 74 गर्भवती माताओं ने पहुंच कर जांच कराने के साथ दवाएं लीं। इस दौरान हाई रिस्क गर्भबती महिलाओं की पहचान, प्रबन्धन एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम में पोषण, परिवार नियोजन एवं प्रसव स्थान के चयन हेतु काउंसलिंग भी की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा व डा. पूजा वर्मा द्वारा किया गया।

इस मौके पर जिले के प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के नोडल डा. वी.पी. शाक्या उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया एवं सामान्य जांचो एवं अन्य दी जाने बाली सभी सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्टाफ नर्स हिमांशु, निहारिका भदौरिया, प्रियांशी परिहार ने सामान्य परीक्षण किया। जबकि स्टाफ नर्स प्रियंका ने परिवार नियोजन की सेवाएं, परामर्श एव काऊन्सलिंग नर्स मेंटर पदम सिंह द्वारा दी गयीं।

प्रयोगशाला में जांचे अकिता त्रिपाठी एवं सहयोगी अनुपमा सेंगर फार्मा ट्रेनी ने की। एचआईवी की जांच एवं एड्स काऊसंलिग योगेंद्र चैहान व रामकिशोर द्वारा की गयी। दवा वितरण सचिन फार्मासिस्ट अप्रित व राजीव द्वारा, पंजीकरण फार्मासिस्ट पुष्पेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान यूनिसेफ के रीजनल मैनेजर अमित बाजपेयी व डीएमसी नरेन्द्र शर्मा द्वारा भ्रमण किया गया और सभी दी जाने वाली सेवाओं को और बेहतर बनाये जाने हेतु ग्रुप चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी नर्सिंग कर्मचारियों की तारीफ करते हुए सुझाव भी दिये। कार्यक्रम के व्यवस्थापक चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सिंह सेंगर मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू नर्सिंग की तनुश्री एंड ग्रुप का पोस्टर अव्वल

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से राष्ट्रीय एकता पर हुई ...