Breaking News

अमेरिका व ईरान के बीच बढ़ते तनाव में सोने के दाम ने छुआ आसमान

अमेरिका  ईरान के बीच फिर सैन्य तनाव गहराने से अंतरार्ष्ट्रीय मार्केट में बुलियन में जोरदार तेजी आई है. अंतरार्ष्ट्रीय मार्केट में सोने का भाव बुधवार को 1600 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया. वैश्विक मार्केट में सोने का भाव तकरीनब सात वर्ष बाद 1600 डॉलर प्रति औंस के ऊपर गया है.

अंतरार्ष्ट्रीय वायदा मार्केट कॉमेक्स पर बुधवार को सोने के फरवरी अनुबंध में 17.05 डॉलर यानी 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,591.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,612.95 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जोकि फरवरी 2013 के बाद का सबसे उंचा स्तर है जब सोने का भाव 1,617 डॉलर प्रति औंस तक उछला था.

वहीं मंगलवार को घरेलू मार्केट में सोने  चांदी के दामों में बड़ी गिरावट नजर आई. दिल्ली सरार्फा मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 170 रुपये टूटकर 41,800 पर आ गया. चांदी भी चार महीने के उच्चतम स्तर से 700 रुपये लुढ़ककर आज 48,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

अमेरिका  ईरान के बीच भू- सियासी तनाव से लोकल मार्केट में सोमवार को पीली धातु 41,970 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. ईरान द्वारा कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करने से तनाव कुछ कम हुआ है. अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में आज मुनाफावसूली की. साथ ही रुपये में मजबूती लौट आने से पीली धातु पर दबाव रहा.

About News Room lko

Check Also

लुलु मॉल में शुरू हुई साल की सबसे बड़ी सेल “लुलु ऑन सेल”

• लुलु मॉल लखनऊ में 300 से अधिक ब्रांड्स पर मिलेगी फ्लैट 50 प्रतिशत की ...