लखनऊ। पत्नी की हत्या के आरोप में विचाराधीन बंदी मंगलवार सुबह लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल कालेज से भाग निकला। उसे बीते 12 जनवरी को इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। एसपी ने बंदी की सुरक्षा में लगे तीन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है।
विचाराधीन बंदी विवेक तिवारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना महराजगंज तराई अंतर्गत हड़पुर जनकपुर के मजरे गहिरवा निवासी विचाराधीन बंदी विवेक तिवारी पुत्र सहजराम तिवारी पर पत्नी की हत्या का आरोप है। 12 अप्रैल 2018 को उसने 35 वर्षीय पत्नी रेनू तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
दूसरे दिन 13 अप्रैल को थाना महराजगंज तराई में विवेक पर हत्या का केस दर्ज हुआ था। 14 अप्रैल को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। जेल में बंद विवेक ने तबियत खराब होने की बात कही। जिस पर उसे 12 जनवरी को किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ भेजा गया। तीन आरक्षी उसकी देखरेख के लिए भेजे गए थे।
मंगलवार सुबह करीब पौने आठ बजे वह शौच जाने के बहाने अस्पताल से भाग निकला है। एसपी ने बताया कि विवेक तिवारी की सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम दिया जाएगा। उसके साथ भेजे गए लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।