Breaking News

मशहूर अभिनेता चांस पेरडोमो का 27 साल की उम्र में निधन, बाइक दुर्घटना में गई जान

मशहूर हॉलीवुड अभिनेता चांस पेरडोमो अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 27 साल की उम्र में एक्टर का निधन हो गया है। 30 मार्च को एक्टर की बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई। उनके निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार के अचानक चले जाने से गमगीन है। उन्होंने जेन वी मूमिनवैली और आफ्टर वी फेल जैसी फिल्मों और सीरीज में अपनी भूमिकाओं से लोगों का दिल जीता था।

About News Desk (P)

Check Also

जयदीप अहलावत के शहर पहुंचे राजकुमार राव, युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

अभिनेता राजकुमार राव ने रोहतक शहर से जुड़ी बातें शेयर कीं, जिसमें अपने साथी अभिनेता ...