डलमऊ/रायबरेली। डलमऊ महोत्सव की छटा इस समय चरम पर है समाप्ति के दो दिन शेष बचे हैं ऐसे में मुख्य कलाकारों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। शुक्रवार को पांचवें दिन बरेली के कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते गीत पर बंधन नृत्य एवं नाट्य संस्थान बरेली के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया है। जिसमें परवेज खान की टीम ने अपनी प्रस्तुति दी। वही बरेली से ही अंकित राज कृष्णा ग्रुप के कलाकारों के द्वारा सीता जी का #स्वयंवर पर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया।
घर मोरे परदेसिया आओ पधारो पिया गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया हनुमान जी की #लीला निराली गाने पर अंकित राज कृष्णा ग्रुप के कलाकार ने मनमोहक प्रस्तुति दी डलमऊ महोत्सव का रविवार को समापन होगा अभी 2 दिन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा डलमऊ महोत्सव में बड़ी संख्या में कस्बे वासी कार्यक्रम का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सुशील श्रेष्ठ ने किया।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा