Breaking News

1 जुलाई से नहीं खुलेंगे इस राज्य में स्कूल-कॉलेज, राज्य सरकार ने अभी-अभी किया बड़ा एलान…

मध्यप्रदेश में फिलहाल 1 जुलाई से स्कूल (School) नहीं खुलेंगे. कोरोना के हालात को देखते हुए सरकार ने एहतियात के तौर पर ये फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे.

बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि 1 जुलाई से राज्य में स्कूल नहीं खोले जाएंगे. बैठक के दौरान बच्चों की शिक्षा ऑनलाइन क्लासेस या टीवी के माध्यम से ही जारी रखने पर फैसला हुआ है.

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है. पहले की तरह ऑनलाइन और टीवी के जरिए पढ़ाई जारी रहेगी. मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा से सम्बंधित केंद्रीय मंत्रियों से भी स्कूल खोलने के सम्बंध में चर्चा करेंगे और विशेषज्ञों से भी इस संबंध में राय ली जाएगी. सबसे सलाह करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

युवा भारतीय महिलाओं की उभरती आकांक्षाएं, पारंपरिक सामाजिक संरचनाओं और मानदंडों को चुनौती देती महिलाएं

पिछले एक दशक में युवा भारतीय महिलाओं की आकांक्षाओं में एक परिवर्तनकारी बदलाव देखा गया ...