राजधानी दिल्ली में अभी तक मानसून नहीं पहुंचा है. अंदाजा यही है कि अगले 1 तारीख तक बारिश नहीं होगी. 2 और 4 तारीख से बारिश की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इस बीच में दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है.
गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी थी. इस दौरान जहां दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई थी.
शनिवार के बाद एक बार फिर से प्रदेश में बने शुष्क मौसम ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. दिन में सूर्य की तेज तपिश लोगों को झुलसा रही है, तो वही रात की उम्र लोगों के पसीने छुड़ा रही है.
टोटल रेनफॉल पर फर्क नहीं पड़ता. शनिवार और शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में कुछ-कुछ जगह पर बारिश हुई. वह प्री मानसून बारिश थी.दिल्ली में इस वक्त ह्यूमिडिटी यानी कि उमस बहुत ज्यादा है. पूर्वी इलाकों में प्रेशर लो था जिसकी वजह से बारिश वहां हो रही है, लेकिन पश्चिमी इलाकों में हालात ऐसे नहीं बन पा रहे हैं.