Breaking News

शेयर मार्केट में आज देखने को मिली गिरावट, सेंसेक्स 116 अंक लुढ़का

 शेयर मार्केट में आज गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 116 अंक लुढ़कगया. इसने 38,706.34 का निचला स्तर छुआ. निफ्टी 36 प्वाइंट नीचे आकर 11,476.10 पर आ गया.

सेंसेक्स के 30 में से 17  निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में नुकसान देखा गया. यस बैंक का शेयर 3.5% लुढ़क गया. इंडसइंड बैंक में 2% गिरावट दर्ज की गई. आईसीआईसीआई बैंक, भारत यूनीलीवर, एशियन पेंट्स  टाटा स्टील के शेयर 1% से 1.5% तक नीचे आ गए.

दूसरी ओर एचसीएल टेक के शेयर में 1.8% बढ़त दर्ज की गई. एक्सिस बैंक में 1.2% तेजी आई. हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टीसीएस  आईटीसी के शेयरों में 0.5% से 1% तक बढ़त देखी गई.

 

About News Room lko

Check Also

SIA प्रमुख बोले- सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन में बदलाव का दौर, भारत के लिए सुनहरा मौका

अमेरिका की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री एसोसिएशन (एसआईए) के अध्यक्ष और सीईओ जॉन नेफर ने सेमीकंडक्टर की ...