Breaking News

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स में वायुसेना के जज्बे की कहानी, इन फिल्मों में भी दिखा सेनाओं का साहस

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से पहले यानी 24 जनवरी को अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार एक एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में हैं। इस फिल्म से वीर पहाड़िया भी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। यह फिल्म एक एयरफोर्स ऑफिसर के बलिदान की कहानी कहती है। ऐसे ही बलिदान, साहस की कहानियों को कई ऑर्म्ड फोर्स बेस्ड फिल्मों में दिखाया गया है। जानिए, ऐसी ही फिल्मों के बारे में।

सनी देओले की ‘जाट’ तबाही के लिए तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स में वायुसेना के जज्बे की कहानी, इन फिल्मों में भी दिखा सेनाओं का साहस

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में वीर पहाड़िया ने स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या का किरदार निभाया है।1965 के युद्ध में अज्जामद बोपय्या देवय्या ने जिस साहस का परिचय दिया, देश के लिए बलिदान दिया, उसी कहानी को फिल्म ‘स्काई फोर्स’ कहती है। 1965 के युद्ध के दौरान स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या एक स्ट्राइक मिशन का हिस्सा बने।

एक दिन एक पाकिस्तानी पायलट द्वारा उड़ाए गए फाइटर प्लेन ने देवय्या के फाइटर विमान को रोक लिया। देवय्या ने इस हमले से बचते हुए शानदार वीरता दिखाई, उन्होंने भी हमला किया और दुश्मन के विमान को मार गिराया। इस हमले में अज्जामद बोपय्या का विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया, बाद में यह माना गया कि अज्जामद बोपय्या देवय्या शहीद हो गए।

गाजी अटैक

साल 1971 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के कगार पर खड़े थे। उससे पहले दोनों देशों की नौ सेना के बीच भी एक टकराव हुआ। पाकिस्तानी सेना ने एक सीक्रेट मिशन प्लान किया, इसमें अपनी एक पनडुब्बी गाजी को भारतीय नौ सेना पर हमला करने के लिए तैयार किया।

इस हमले का मुकाबला भारतीय नौ सेना के कुछ साहसी ऑफिसर ने कैसे किया? इसी कहानी को फिल्म ‘गाजी अटैक’ में दिखाया गया। इस फिल्म का अंत दर्शकों की आंखें नम करता देता है। फिल्म में राणा दुग्गुबाती ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वहीं फिल्म में केके मेनन के अलावा कई और उम्दा कलाकार नजर आए थे।

एलओसी कारगिल

1999 में भारत और पाकिस्तानी के बीच कारगिल में एक युद्ध लड़ा गया। इस युद्ध में भारत की जीत हुई थी, इसलिए इसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है। इसी कहानी को फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में दिखाया गया है। फिल्म में भारतीय थल सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस, वीरता और शौर्य को दिखाया गया। साथ ही उनके परिवारों की कहानी भी इस फिल्म में साथ-साथ चलती है। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सैफ अली खान जैसे एक्टर्स नजर आए थे।

About News Desk (P)

Check Also

सनी देओले की ‘जाट’ तबाही के लिए तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

‘गदर 2’ से तहलका मचाने के बाद सनी देओल अपनी फिल्म ‘जाट’ लेकर आने के ...