Breaking News

क्या वाकई राम गोपाल वर्मा से शादी करना चाहती थीं सुचित्रा? प्रीति को क्यों कहा आदमखोर

अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति अपने अंदाज और बयानों की वजह से कई बार सुर्खियों में रहीं। क्या आपको पता है उन्होंने एक बार राम गोपाल वर्मा को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद का किस्सा जानना वाकई काफी दिलचस्प रहेगा। यही नहीं बल्कि एक बार सुचित्रा ने प्रीति जिंटा को आदमखोर तक कह दिया था, जिसके पीछे की वजह सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स में वायुसेना के जज्बे की कहानी, इन फिल्मों में भी दिखा सेनाओं का साहस

क्या वाकई राम गोपाल वर्मा से शादी करना चाहती थीं सुचित्रा? प्रीति को क्यों कहा आदमखोर

क्या वाकई राम गोपाल वर्मा से शादी करना चाहती थीं सुचित्रा?

2013 में अपनी आत्मकथा ‘ड्रामा क्वीन’ में सुचित्रा ने राम गोपाल वर्मा का जिक्र करते हुए एक मजेदार घटना बताई। उन्होंने अपनी लिखी किताब में बताया कि उन्होंने एक बार राम गोपाल वर्मा से शादी करने के बारे में मजाक किया था। सुचित्रा ने टेक्स्ट में लिखा, “क्या तुम मुझसे शादी करोगे?” इस मैसेज तो पढ़ते ही निर्देशक घबरा गए और उन्हें ऑफिस बुलाया ताकि उन्हें इस विचार पर समझाने की कोशिश की।

डरे हुए राम गोपाल वर्मा ने दिया यह जवाब

हालांकि, सुचित्रा ने अपनी किताब में इस बात का भी जिक्र किया की उन्होंने यह सभी कुछ रमा गोपाल वर्मा (शादी का प्रपोजल) के साथ मजाक में किया था, लेकिन इसके बावजूद निर्देशक डर गए थे और उन्होंने कथित तौर पर सुचित्रा के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह महिलाओं को केवल शारीरिक कारणों से लिए महत्व देते हैं ना कि उनकी बुद्धि के लिए।

प्रीति को कहा था आदमखोर?

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने राम गोपाल वर्मा के साथ ‘माई वाइफ्स मर्डर’ और ‘रण’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 1999 से 2007 तक शेखर कपूर से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता कड़वाहट से खत्म हो गया, सुचित्रा ने उन पर बेवफा होने का आरोप लगाया था।

About News Desk (P)

Check Also

‘दो दिनों में कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई’, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोले राजीव कुमार

नई दिल्ली। दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जिसका शीर्षक वैश्विक चुनाव वर्ष 2024 रखा गया, को ...