Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे: प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी की टीम ने बाराबंकी-गोण्डा के मध्य किया स्पीड ट्रायल

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा एवं मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक आलोक कुमार सिंह, मुख्य संचार इंजीनियर पीके राय, मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर (फ्रेट) कृष्ण कुमार, मुख्य इंजीनियर (टीपी) बीएस राजकुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर(सा) डीके यादव की उपस्थिति में आज दूसरे दिन अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी एवं मण्डल के शाखा अधिकारियों के साथ गोण्डा परिक्षेत्र के अर्न्तगत एआरटी (एआरएमई), रनिंग रूम, एकीकृत कू्र लाबी एवं आरओएच डिपो व फ्रेट एग्जामिनेशन प्वाइंट का संरक्षा आडिट निरीक्षण तथा बाराबंकी-गोण्डा के मध्य स्पीड ट्रायल किया।

पूर्वी यूपी में अभी छाए रहेंगे कोहरे के बादल, रात के तापमान में हुई गिरावट

स्पीड ट्रायल

निरीक्षण के आरम्भ में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने संरक्षा आडिट टीम के साथ गोण्डा स्थित संरक्षा संबंधी दुघर्टना राहत चिकित्सा यान एवं दुघर्टना सहायता यान में दुघर्टना के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले सरंक्षा उपकरणों के रखरखाव व दुघर्टना के दौरान कर्मचारियों की तत्परता की संरक्षा सम्बन्धी विस्तृत जांच की।

इसके पश्चात प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने गोण्डा स्थित ’ रनिंग रुम’ में प्रदान की जाने वाली खानपान सुविधाओं, रेस्टरूम, मनोरंजन कक्ष, ध्यान कक्ष एवं प्रसाधन सुविधाओं एवं स्वच्छता का संरक्षा निरीक्षण किया।

स्पीड ट्रायल

तदुपरांत गोंडा स्टेशन पर परिचालिनिक संरक्षा के दृष्टिगत आरआरआई भवन में पैनल रूम, रिले रूम का संरक्षा निरीक्षण किया। इसके उपरांत एकीकृत क्रू लाबी में ’काउंसलिंग’ पंजिका, ’साइन आन एवं साइन आफ’ पंजिका, ’स्पेड’ पंजिका, ’रैण्डम ब्रेथ एनालाइज़र’ पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका का गहन संरक्षा निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने ट्रेन संचलन से जुड़े लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर को सुरक्षित एवं सरंक्षित गाड़ी संचालन, डयूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की।

स्पीड ट्रायल

निरीक्षण के अन्त में बीसीएन आरओएच (रूटीन ओवरहालिंग) डिपो में अनुरक्षण अनुभागों में बीसीएन वैगनों का अनुरक्षण मशीनरी व फ्रेट एक्जामिनेशन प्वाइंट का संरक्षा निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (गोण्डा), वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर सा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक(सा), वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समाडि), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...