लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 06 फरवरी, को उप्र रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लावा इन्टरनेशनल लि., नोयेडा एवं डिक्सन टेक्नाॅलोजी प्र.लि. नोयेडा के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
सीएसआईआर तकनीकों से आम जनजीवन बदल रहा है- डॉ एन कलैसेलवी
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एमए खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में केवल हाईस्कूल अथवा केवल इण्टरमीडिएट अथवा केवल आईटीआई उत्तीर्ण किये हुए अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच हो वे ही प्रतिभाग कर सकते है वेतन रू 12000 तक एवं अन्य सुविधाये कम्पनी द्वारा दिया जायेगा।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी