Breaking News

ड्रग एब्यूज प्रिवेंशन विषयक तीन दिवसीय ‘क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण’ का आयोजन सम्पन्न

रायबरेली। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान रायबरेली में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों हेतु ड्रग एब्यूज प्रिवेंशन विषयक तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ संस्थान के उपनिदेशक/आचार्य डॉ. सुरेश सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन करने के पश्चात प्रेरणागीत के माध्यम से किया गया।

सत्र् प्रभारी गरिमा सिंह, ईएसएस कुशवाहा सेनिप्रप्रअ, डॉ. यूबी सिंह असोसिएट प्रोफेसर, डॉ. अमीष असिस्टेन्ट प्रोफेसर फिरोजगॉधी डिग्री कालेज ने विभिन्न सत्रों में ड्रग के प्रकार व दुरुपयोग के साथ-साथ संकेत, लक्षण व समस्या को भयावहता पर प्रकाश डाला गया। सामाजिक परिवेश में युवाओं को जागरुकता हेतु सत्र लिये गये।

बृजपाल द्वारा कानूनी जानकारी के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रतिभागियों को जिला अस्पताल में बचाव एवं लत लगने के पश्चात पुर्नवास हेतु सरकारी सहायता के बारे में जानकारी साझा की। सीएसएयू कानपुर से आये डॉ. विजय ने बल्नरेबल समूह पर चर्चा करते हुए एनओपीएस एक्ट के बारे में भी अवगत कराया। सत्र् का समापन मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार द्वारा पंचायत की भूमिका पर चर्चा के पश्चात सार्टीफिकेट वितरण व ग्रुप फोटो के साथ संस्थान के अधिकारियों /कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...