लखनऊ की रहने वाली एवं बंसल कैंपस जयपुरिया की यूकेजी की छात्रा अक्षरा शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो अनुपम खेर जी ने अपने टि्वटर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट किया है जिसमें अक्षरा उनकी हाल ही में रिलीज हुई किताब यू आर बेस्ट डेज इस टुडे का रिव्यू कर रही हैं।
वह वीडियो में बता रही हैं कि अनुपम खेर ने किताब में लिखा है कि करोना काल में बच्चों ने पढ़ाई नहीं छोड़ी और वह ऑनलाइन क्लास करते रहे। अक्षरा बताती हैं कि आज का दिन ही हमेशा बेस्ट होता है और बच्चों को बहुत सारे अच्छे काम जैसे कि मम्मी पापा की हेल्प, पेड़ लगाना, पानी बचाना, ट्रैफिक रूल्स का पालन यह सब रोज करना चाहिए यह सोच कर के की आज हम जो कुछ कर रहे हैं वह बेस्ट है।
वह यह भी कह रही हैं कि जिस तरह से अनुपमखेर उनके भाई राजू खेर और उनकी मां दुलारी खेर ने कोरोना को हराया है, उसी तरह हम बच्चे भी अपने हाथों को सेनेटाइज कर, मास्क पहन कर कोरोना को हरा रहे हैं।
अनुपम खेर ने अक्षरा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि धन्यवाद अक्षरा आपका मैसेज दिल को छू लेने वाला है। पोस्ट पर तमाम लोग कमेंट करते हुए इसे बहुत ईमानदारी भरा रिव्यू कह रहे हैं।
अक्षरा का यू ट्यूब चैनल भी है, जिसमें उन्होंने कोरोना काल के दौरान रूमाल से मास्क बनाना, हाथ सेनेटाइज करने जैसे वीडियो अपलोड कर चुकी हैं।
5 year old #Akshara reviews my book #YourBestDayIsToday. And she does a great job of it. Her understanding of #Pandamic and it's lessons is heartwarming. Thank you Akshara for doing me this favour. Love and blessings! Ja Ho! 🙏🤓😍 #BookReview #LifeLessons pic.twitter.com/wwK87aHh2o
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 10, 2020
अक्षरा जाने माने कवि और व्यंग्यकार पंकज प्रसून की बेटी हैं। अक्षरा के इस वीडियो को फेसबुक पर 40 हजार, इंस्टाग्राम पर 90 हजार और ट्विटर पर 25 हजार लोग देख चुके हैं।