Breaking News

मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश…

 

नॉर्थ इंडिया के पहाड़ी क्षेत्रों में तूफानी बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई जगहों पर सड़कें बंद जिससे पर्यटक जहां तहां फंस गए हैं। उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते केदारनगरी के सभी निर्माण कार्य रुक गए हैं।

मौसम विभाग ने J&K, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं नॉर्थ इंडिया में कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। दिल्‍ली से होकर आने जाने वाली नार्दर्न रेल़़वे रिजन की 18 ट्रेंने कोहरे की वजह से देर से चल रही हैं। प्रसिद्ध तीर्थस्‍थल केदारनाथ में 6 से सात फीट बर्फ की चादर पसरी हुई है।

पिथौरागढ़़ और अल्मोड़ा़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। स्‍थानीय मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह शुक्रवार तक सूबे में मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। कश्‍मीर घाटी में जबरद़़स्त बर्फबा़री के बाद मौसम में तो सुधार हुआ है लेकि़न लोगों की मुश्किलें बरकरार हैं। वादी के सैकड़ों इलाके अभी भी जिला मुख्यालयों से कटे हुए हैं जबकि अधिकांश इलाकों में बिजली-पानी की आपू़र्ति ठप है।

मौसम वि़भा़ग़ की मानें तो गुरुवार को से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज और तल्‍ख हो जाएगा। बुधवार को भी जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बर्फ़बारी दर्ज की जा सक़़ती है। वहीं कई पहाड़ी क्षेत्रों खास़़कर जम्‍मू-कश्‍मीर के उच्च पवर्तीय इलाकों कुपवाड़ा, गांदरबल, शोपियां, बारामुला, अनंतनाग और बड़गाम में हिम़़स्खलन का खतरा बना हुआ है।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...