सताँव/रायबरेली। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के भीतरगांव में रायबरेली-सेमरी मुख्य मार्ग के किनारे की एक होटल में शनिवार को दोपहर पूर्व सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया।इस घटना में दुकान पर बैठे एक युवक व एक वृद्ध घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए खीरों सीएचसी पहुंचाया गया। युवक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। यद्यपि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया लेकिन ग्रामीणों ने क्लीनर को पकड़ लिया, बाद में पुलिस ने ट्रक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक भीतरगाँव निवासी कल्लू गौड़ पुत्र जालिम गांव में ही रायबरेली-सेमरी हाईवे के किनारे चाय-नास्ते की दुकान चलाता है। कल्लू की पत्नी फूलकुमारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार को दोपहर में सीमेंट से भरा ट्रक संख्या एमपी-09, एचजी-6916 तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर उसकी दुकान के अंदर घुस गया, जिससे काफी नुकसान हुआ। दुकान पर बैठा प्रदीप (32 वर्ष) पुत्र राममनोहर व सिद्धेश्वर (62 वर्ष) घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। प्रदीप की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया है। ट्रक के क्लीनर नंगू पुत्र कन्हैयालाल ने बताया कि वह ट्रक में रायबरेली से सीमेंट लाद कर उरई जा रहा था। गुरुबख्शगंज थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि मामले में वांछित कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट- रत्नेश मिश्रा