Breaking News

यूपी इलेक्शन: RLD और सपा के बीच आज हो सकता हैं गठबंधन, जयंत चौधरी और अखिलेश यादव करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में प्रदेश की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां छोटे दलों के साथ गठबंधन के मौके तलाश रही है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की. जयंत चौधरी ने मुलाकात के बाद तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘बढ़ते कदम’.

 बुधवार को यानी आज दोनों ही नेता गठबंधन का एलान कर सकते हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. सूत्रों ने बताया कि जयंत चौधरी 50 सीटों की मांग कर रहे हैं. बातचीत के दौरान इन मांगों पर भी चर्चा हुई.

समाजवादी पार्टी द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और जनवादी पार्टी के संजय चौहान के साथ गठबंधन का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. जयंत चौधरी ने 19 नवंबर को कहा था, “इस महीने के अंत तक हम (रालोद और समाजवादी पार्टी) निर्णय लेंगे और साथ आएंगे.”

About News Room lko

Check Also

बांग्लादेश में हिंदुओं हो रहे अत्याचार पर हिंदू संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकाली

अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली गुलाब बाड़ी से ...