Breaking News

कल आमने-सामने होगी भारत-न्यूजीलैंड की टीम, सूर्यकुमार की एंट्री के बाद ऐसी होगी भारत की प्लेयिंग 11

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में 25 नवंबर से खेला जाएगा. मैच के ठीक पहले अच्छी लय में दिख रहे केएल राहुल इंजुरी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब टीम में सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई है.

माना जा रहा था कि उनके साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग साझेदार होंगे. राहुल के चोटिल होने पर मयंक का खेलना तो अब तय है लेकिन उनके जोड़ीदार कौन होंगे इस पर संस्पेंस बना हुआ है. मयंक के जोड़ीदार के लिए सबसे पहला नाम शुभमन गिल का आता है.

तीसरे स्थान के लिए तो चेतेश्वर पुजारा फिक्स हैं, लेकिन चौथा स्थान खाली है. विराट कोहली इस क्रम पर बैटिंग करते आए हैं. इस स्थान पर सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर को उतारा जा सकता है.

पांचवे स्थान के लिए कैप्टन रहाणे परफेक्ट हैं. छठी पोजिशन पर सूर्यकुमार या श्रेयस में से कोई एक बल्लेबाजी कर सकता है. यह भी हो सकता है कि टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ उतरे.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...