Breaking News

अब जरुरत से ज्यादा महगा हुआ सोना और चांदी, कीमतों में आई भारी उछाल

सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को सोने और चांदी की वायदा कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सोमवार को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर MCX एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 0.28 फीसद या 107 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस तेजी से पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 38,417 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ था।

सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमत में भी आज सोमवार को तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 के चांदी के वायदा भाव में सोमवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर 0.61 फीसद अर्थात 284 रुपये की तेजी देखी जा रही थी। इस तेजी से पांच दिसंबर 2019 की चांदी की वायदा कीमत 46,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी।

वहीं, पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। MCX एक्सचेंज पर सोमवार को 10 बजकर 53 मिनट पर 5 फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 0.27 फीसद अर्थात 102 रुपये की तेजी के साथ 38,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था।

गौरतलब है कि शुक्रवार को एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में 181 रुपये का उछाल देखा गया था। इससे सोने का भाव 39,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी में शुक्रवार को 270 रुपये की तेजी देखने को मिली थी। जिससे चांदी शुक्रवार को 47,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार को सोने का हाजिर भाव 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 1511.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.05 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 18.12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

क्रूड ऑयल की बात करें, तो सोमवार को इसकी वायदा कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार को 11 बजकर 6 मिनट पर 21 नवंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.53 फीसद अर्थात 21 रुपये की तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस तेजी से 21 नवंबर 2019 की क्रूड ऑयल की वायदा कीमत 3,959 रुपये प्रति बैरल पर बनी हुई थी।

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...