Breaking News

युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर एक खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। खबर इलाके में फैलते ही मृतक के परिजन व एसपी सिटी, सीओ सिटी संग थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। युवक की शिनाख्त थाना दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर निवासी 25 वर्षीय गौतम पुत्र घनश्याम सिंह के रूप में हुई।

उसके भाई ने बताया कि वह थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद के पास एक गत्ता फैक्ट्री में कार्य करता था, बीते दिन दोपहर घर आ गया था। शाम तक घर पर रहा फिर रात को पता नहीं चला कहां निकल गया। सुबह यहां दाताराम के खेत में शव मिला।

उसके बड़े भाई ने हत्या की आशंका जताई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना दक्षिण क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है जिसका नाम गौतम पुत्र घनश्याम है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। तहरीर मिलने में बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल घटना को लेकर परिजनों से जानकारी की जा रही है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

मिड-कैरियर प्रशिक्षण पर आए IFS अधिकारियों ने यूपी कौशल विकास प्रयासों की ली जानकारी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रमुख सचिव डॉ ...